रिपोर्ट वाजिद हुसैन
सुल्तानपुर- लम्भुआ- जेष्ठ मास के बड़े मंगलवार के उपलक्ष्य में अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग लंभुआ यादवेंद्र कुमार यादव द्वारा तहसील के पास चौकिया मोड़ पर प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। प्रसाद वितरण से पूर्व अधिशाषी अभियंता यादव व उनकी टीम ने हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पूजा अर्चना करते हुए प्रसाद वितरण का शुभारंभ कराया।

सैकड़ों राहगीरों व तहसील आए व वादकारियों ने प्रसाद ग्रहण किया तथा विजली विभाग द्वारा आयोजित प्रसाद वितरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रसाद वितरण कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी विशाल श्रीवास्तव, जेई आनंद केसरी, हरीश मिश्रा, रविशंकर मौर्य, सुनील यादव, देवव्रत, परवेज, नीरज सिंह, अमित कुमार, प्रभु सिंह, पंकज सिंह, गौरव सिंह, पीयूष, विनय यादव, सियाराम यादव एवं समस्त बिजली विभाग के कर्मचारी कार्यक्रम को सफल बनाने में मौजूद रहे।