महराजगंज रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के गांव सेनपुर मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला में एक पालतू कुत्ते का आतंक चरम पर है बीते 1 माह के दरमियान वह लगभग एक दर्जन लोगों को अपना शिकार बना चुका है काट कर घायल कर चुका है कई लोगों की शिकायत के बावजूद मालिक अपने कुत्ते को बांधकर नहीं रख रहा है उल्टे शिकायत करने वालों से ही अमादा फौजदारी हो जाता है अब यह मामला कोतवाली महराजगंज तक पहुंच गया है इसी क्रम में गांव की ही एक 15 वर्षीय लड़की को इसी कुत्ते द्वारा गंभीर रूप से काट कर घायल कर देने के मामले में लड़की के पिता द्वारा कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कुत्ता मालिक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र प्रभुदयाल ने महाराजगंज कोतवाली में दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री शिवानी लगभग 5:00 बजे दुकान से सामान लेकर वापस अपने घर जा रही थी जैसे ही वह महेश के दरवाजे पहुंची वैसे ही महेश के पालतू कुत्ते ने लड़की के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया तथा पूरे शरीर में कई जगह काट काट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि इसी कुत्ते द्वारा बीते 15 दिनों में गांव और आसपास के लगभग दर्जन भर लोगों पर हमला कर घायल किया जा चुका है लोगों द्वारा शिकायत किए जाने पर मालिक कुत्ते को बांधकर रखने के बजाय कुत्ता मालिक शिकाययत करने वालो के साथ अमादा फौजदारी हो जाता है शिकायत कर्ता द्वारा कुत्ता मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा घायल पुञी का इलाज का ब्यय कुत्ते के मालिक से दिलाये जाने की मांग की है।
शिवम अवस्थी की रिपोर्ट