शुकुलबाजार/अमेठी। विकास खंड कई गांवों में इस समय छुट्टा सांड़ों का आतंक व्याप्त है। पूरे जग ई पांडे मजरे ऊँचगाँव निवासी रामसमुझ पुत्र बाबू उम्र 38 वर्ष बीते 7 जून को खेत देखने गए खेत में पहले से मौजूद सांड़ ने अचानक हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवारीजन घायल को निजी चिकित्सालय ले गए, जहां इलाज बाद हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहां युवक की मौत हो गई आतंकित ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग व जिला अधिकारी अमेठी को दी। जिलाधिकारी के निर्देश पर वन विभाग व पशु विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर सांड को पकड़ लिया बताते चलें कि इस समय क्षेत्र में सांड़ों का आतंक व्याप्त है। जिससे क्षेत्र वासी दहशत में हैं।
रिपोर्टर- शफीर अहमद