नगराम थाना क्षेत्र के डिघारी गांव मे दो पक्षों में जमीन के विवाद को लेकर जानवरों को बांधने की बात पर कहासुनी होने के बाद जमकर मारपीट हुई जिसमें प्रथम पक्ष शिवकुमारी पत्नी राम लखन बुरी तरह से घायल हो गई जिन्हें सी एच सी नगराम में भर्ती कराया गया डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया प्रथम पक्ष की ही मंजू पाल पुत्री स्वर्गीय राम नारायण व कलावती पत्नी रामनारायण और रीतू पाल पत्नी राम लखन पाल चोटिल हुए जिन्हें सी एच सी नगराम में इलाज के लिए भर्ती किया गया।
प्रथम पक्ष शिवकुमारी पाल मंजू पाल कलावती पाल रीतू पाल की तहरीर के अनुसार विपक्षी बउवा पुत्र पुत्ती लाल नान पुत्र पुत्ती लाल कबीले पुत्र पुत्री लाल व लल्ली पुत्री पुत्ती लाल ने उन्हें जमकर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से जम कर प्रहार कर दिया जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं
वहीं विपक्षी दूसरे पक्ष ने तहरीर के अनुसार विपक्षी गणों पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है विपक्षी गण की तरफ से बउवा के सिर पर चोट लगी है जिनका नॉर्मल इलाज सीएचसी नगराम में हो गया दोनों पक्षों की तरफ से दी गई तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत किया गया है
नगराम थाना अध्यक्ष रमेश चंद्र ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है जिसको पुलिस ने समझाने की कई बार कोशिश की लेकिन आज दोनों पक्षों ने मारपीट कर ली एक पक्ष बुरी तरह से चोटिल है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट