रिपोर्ट वाजिद हुसैन
सुलतानपुर- लम्भुआ: एक दिन पूर्व शाम को घर से सब्जी लेने गए युवक की रविवार की सुबह गांव के पास ही स्थित नहर में लाश मिली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के शिवगढ़ निवासी भुल्लन का 28 वर्षीय पुत्र रवी शनिवार की शाम घर से बाजार सब्जी लेने के लिए निकला था। लेकिन काफी देर हो जाने के बाद भी जब वह घर वापस नहीं आया तो घरवाले खोजबीन करने लगे लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। सुबह ग्रामीणों ने नहर में युवक की लाश देखी तो पहचान करने के बाद घरवालों तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक कुछ दिनों से मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जिसका घर वाले इलाज करा रहे थे।