अमेठी के शुकुल बाजार थाना परिसर में ईद को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन हुई । जिसमें क्षेत्र के लगभग सभी ग्राम प्रधान व सम्मानित लोग पहुचे पीस कमेटी की बैठक में उपजिलाधिकारी परमात्मा सिंह व सी0ओ0 मुसाफिर खाना सूक्ष्म प्रकाश ने आये हुये लोगो से विशेष आग्रह करते हुए कहा कि जिस प्रकार से हर साल ईद राजी खुशी व आपसी भाई चारे के साथ मनाते आये है ठीक उसी प्रकार आप लोग प्रशासन की सहयोग करे हम लोग पूरी तरह से कोशिश करंगे कि कोई भी अप्रिय घटना न हो साथ जो अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा हम लोगों की नजरें उस पर जरूर रहेगी और कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय ।

बैठक में सी0ओ0 मुसाफिर खाना सूक्ष्म प्रकाश ने कहा कि कि सुनने में आया है कि शुकुल बाजार क्षेत्र में कच्ची शराब का धंधा जोरो पर चल रहा इसे रोकने के लिए आप लोग प्रशासन की मदद करे किसी को कोई भी जानकारी होती है तो आप तुरंत हमे अवगत कराये हम आबकारी टीम के साथ पहुँच कर तुरंत कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेंगे । और खुशियों के साथ ईद का त्यौहार मनाये ।। बैठक में ग्राम प्रधान शिव नायक सिंह , मजहर खान , राजेश मिश्रा, रामप्रताप तिवारी, गुड्डू, हिन्दू युवा वाहनी के मंडल अध्यक्ष रमेश तिवारी बीजेपी नेता राजेन्द्र पासी उपजिलाधिकारी परमात्मा सिंह, सी0ओ0 सूक्ष्म प्रकाश ,थाना अध्यक्ष राजकेशर सिंह उ0नि0 इंद्रेश सिंह, उ0नि0 राम हिन्द सिंह,उ0नि0 आनद भूषण बेलदार, उ0नि0राम स्वरूप चौहान, उ0नि0 हे0का0 उमेश चंद यादव का0 संग्राम सिंह ,का0 हरेन्द्र यादव, अन्य पुलिस कर्मी व सम्मानित लोग मौजूद रहे ।।
रिपोर्ट सुरेन्द्र शुक्ला अमेठी लाइव