अमेठी: शुकुल बाजार कस्बे के मोहल्ला में स्थित असरफुल वुलूम चिसतिया मस्जिद में रोजे के अवसर पर इतवार की शाम रमजानुल मुबारक के मौके पर रोजा इफ़्तार की पार्टी कराई गई। जिसमें स्थानीय लोग के साथ साथ बाहर के भी तमाम लोग शामिल हुए और लतीफ़ अहमद की ओर से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।
इस मौके पर हाफिज सुहैल खान , हाजी मो गुदून , हाजी मो साहिद , हांफिज मो सिबलू सहित तमाम लोग रोज़ा इफ़्तार पार्टी में शामिल हुए।