अमेठी के शुकुल बाजार थाना अंतर्गत विवाहिता युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तकिया गाव में शाहीन बानो उम्र लगभग 32 वर्ष बीती रात में अपने घर मे दुप्पटे से बांध कर फांसी लगा ली । जब सुबह मिर्तक का भाई पहुँच कर दरवाजा खोला तो देखा कि फांसी लगा चुकी थी । सूत्रों की माने तो शाहीन बानो दिमाग से कुछ कमजोर थी । जब कि उसका पति किसी कार्य बस कल ही अपने ससुराल गया हुआ था । युवती के मौत से गाँव सन्नाटा छा गया । वही मौके पर पहुँची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर मामले की छान बीन कर रही है ।।
रिपोर्ट सुरेन्द्र शुक्ला अमेठी लाइव