मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवारों की वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई ।पुलिस कार्यवाही में जुटी है ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र खुजौली चौराहा से नगराम रोड पर टॉवर का सामान लेकर जा रहे वाहन ने सामने से टक्कर मार दी हेलमेट चकना चूर हो गया । कैटरिंग का काम करने वाले दोनों युवकों में राहुल उर्फ मोहित पुत्र राजेन्द्र राज नारायण जायसवाल इंटर कालेज का छात्र था जो ललाई खेड़ा समेसी थाना नगराम का रहने वाला है दूसरा त्रिभुवन पुत्र गंगा प्रसाद छेदा खेड़ा समेसी थाना नगराम का रहने वाला था त्रिभुवन कि पत्नी अनीता को जैसे ही घटना की सूचना मिली वह गस खाकर गिर पड़ी मौके पर पहुंचे त्रिभुवन का बहनोई सुरेन्द्र कुमार विलाप कर रहा था कि बहन अनीता व भांजे सक्षम को क्या जवाब देंगे कि सक्षम 5 वर्ष के सर से पिता का साया उठ गया दोनों मोटर साइकिल यू पी 32 E V 7386 से कैटरिंग का काम करने लिलमथा जा रहे थे कि लखनऊ की ओर से टॉवर का सामान लेकर जा रहे वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव को सी एच सी भेजवाया परिजनो के आने के बाद पंचनामा कर दोनो शवों को पोस्ट मार्टम हेतु भेजदिया
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट