महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने विषाक्त पदार्थ खा लिया, देखते ही देखते महिला की हालत बिगड़ने लगी। परिवारी जन आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लाए, जहां पर डॉक्टरों की टीम ने महिला की हालत को नाजुक देख प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
आपको बता दें कि, जानकारी के मुताबिक सलोनी 20 पत्नी शिवकुमार निवासी पहाड़पुर थाना महराजगंज जनपद रायबरेली ने पति पत्नी के आपसी कलह से छुब्ध होकर पत्नी ने बीती रात लगभग 1:00 बजे विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। पत्नी की बिगड़ती हालत देख पति शिवकुमार ने आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लाए, जहां डॉक्टरों की टीम ने महिला की हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।
शिवम अवस्थी की रिपोर्ट