निगोहां।मुखबिर की सूचना पर निगोहां पुलिस ने एक गांजा तस्कर को इलाके गांव अघइया से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। पकड़े गए युवक के पास 500 ग्राम गांजा बरामद किया।
एसओ निगोहां जगदीश पाण्डेय ने बताया कि शनिवार देर रात एक मुखबिर की सूचना मिली कि अघइया गांव गांव के पास एक युवक गांजा तस्करी के लिए जा रहा है सूचना के बाद वह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां एक युवक को गांव बाहर पकड़ा गया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास एक प्लास्टिक के थैले पर लगभग 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम सहदेव रावत व पता अघइया गांव बातया। जिसे एनडीपीएस के तहत जेल भेज दिया गया। ग्रामीणो ने बताया कि युवक पिछले काफी दिनों से इस कारोबार में लिप्त था।
रिपोर्ट अभय दीक्षित