अमेठी शुकुल बाजार के क्षेत्रीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज शुकुल बाजार कस्बे में डीजे की धुन में जमकर नाचे और गुलाल एक दूसरे पर डालते हुए लोकसभा प्रत्यासी स्मृति ईरानी की जीत की खुशी व्यक्त किया सबसे पहले सभी कार्यकर्ता अम्बेडकर चौराहा से लेकर कटरा चौराहा तक डी0जे0 व कमल का झंडा लहराते हुए स्मृति ईरानी की जीत की खुशी जताई । वैशे देखा जाय तो पूरे देश की नजरें अमेठी पर थी जिस तरह से मेहनत करते हुऐ बीजेपी से स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के गढ़ में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर अपनी जीत दर्ज कराई है वाकई काबिले तारीफ है इस कार्यक्रम के संयोजक व जिला उपाध्यक्ष ग्रीश चंद शुक्ला के द्वारा सम्पन हुआ यह जुलुश अम्बेडकर चौराहा से लेकर कटरा चौराहा तक निकाला । जिसमे बीजेपी कार्यकर्ता राम उजेरे शुक्ल, सुनील कौशल , हिंदू युवा वाहनी के व्लाक अध्यक्ष रमेश तिवारी , राकेश सिंह , दिनेश चंद कौशल , हरिकेश तिवारी,अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
रिपोर्ट सुरेन्द्र शुक्ला अमेठी लाइव