रायबरेली। भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह सोनिया गांधी को रायबरेली लोकसभा में जीत की अग्रिम बधाई दे दी है ।उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी हमारी सांसद है और विधिक तौर पर अगले 5 साल तक वह सांसद रहेंगी। मैं उनके दीर्घायु होने की कामना करता हूं। सोनिया गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं और जीत की औपचारिक घोषणा मात्र ही बाकी रह गई है। दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मुझ जैसे किसान के बेटे को किसान के बेटे को अगर तीन लाख से ऊपर वोट मिल रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि जनता का भरोसा मैंने जीता है । दिनेश प्रताप सिंह ने खुद को अमित शाह का सच्चा सिपाही बताते हुए कहा कि मैं देश के नागरिकों को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने मोदी सरकार पर एक बार फिर भरोसा जताया है एक बार फिर देश को विकास के रास्ते पर भाजपा ले जाएगी।