बछरावां रायबरेली ।थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेखपुर समोदा में पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह एवं ग्राम प्रधान गीता सिंह के घर 12 मई को अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपए नगद व जेवरात पार कर लिए गए थे ।जिसको लेकर स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा लगातार गांव में घुमा जा रहा है जिसकी शिकायत स्थानीय थाने में की जा चुकी है। पूर्व प्रधान संघ के अध्यक्ष राम बहादुर यादव ने कहा कि ग्राम प्रधान के घर हुई चोरी का खुलासा जल्द होना चाहिए। जिसके लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह को प्रधान संघ की ओर से ज्ञापन भी दिया है। चोरी की वारदात को लेकर पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान समय में नकाबपोश चोर गांव में दहशत बनाए हुए हैं ।जिसकी शिकायत स्थानीय थाने में की गई है । मौके पर पहुंची पुलिस के कारण दहशत फैलाने वाले अज्ञात चोर फरार हो गए। इस मौके पर ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष राम बहादुर यादव, ग्राम प्रधान शैलेंद्र यादव, शिव कुमार, नीरज शुक्ला ,पूनम तिवारी ,राम सेवक यादव, वीरेंद्र यादव ,रामदेव चौधरी ,अमरेंद्र चौधरी ,राम खिलाड़ी, शिवराज चौधरी संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
रिपोर्ट अमित मिश्रा