लड़की का भाई था प्यार के खिलाफ , थाने में दी थी तहरीर
सोनम और रोहित ने ली कोतवाली स्थित मंदिर में साथ फेरे ।एक-दूसरे को पहनाया जय माला ।
पूर्ण रीति रिवाज से हुई शादी ।
अमेठी।कोतवाली के क्षेत्र अन्तर्गत लोधन का पुरवा के रहने वाले रोहित व सोनम एक दूसरे से बहुत प्यार करतें थे और साथ रहने का एक दूसरे से वादा कर चुके थे पर जब ये बात सोनम के भाई को पता चला तो वो रोहित को फसाने के चक्कर मे कोतवाली पुलिस को 376 की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराना चाहा जिस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जाँच के लिए जब लड़की पछ सोनम को बुलाया गया तो उसके बताया कि ये सब गलत है , रोहित और हम एक दूसरे को पसंद करतें है और साथ रहना चाहतें है जब रोहित से पूछा गया तो वी भी यही बात बताई , दोनों एक ही जाती से थे साथ ही बालिक भी , सोनम की माता जी से पूछा गया तो वो भी शादी से सहमत हो गई , और स्थानीय पुलिस की सूझबूझ से ही एक बेगुनाह जेल जाने से बचा , जिस पर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को लड़का लड़की व दोनो पक्ष के घर वालों को थाने बुलाया। लड़का-लड़की एक ही जाति के होने से दोनों पक्ष शादी करने के लिए रजामंद हो गए। जिस पर कोतवाली पुलिस ने पंडित त्रियुगी नारायण पांडे व लालबहादुर शुक्ला को थाने पर ही बुलाकर साथ में नगर के सम्मनित लोगों ने 19 वर्षीय रोहित लोधी की 19 वर्षीय शोनम लोधी की हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी कराई जिसमें पूरा स्टाप साथ देते हुए जल-पान की बेवस्था की साथ ही नवयुगल जोड़ो को शुभाशीर्वाद दिया। शादी के बाद नवयुगल जोड़ों को कार मंगवा कर थाने से विदा कर दिया गया।
रिपोर्ट सुरेन्द्र शुक्ला अमेठी लाइव