बछरावां रायबरेली_ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री चंद किशोर आजाद द्वारा बीती 14 मई को हुई घटना की तीव्र निंदा की गई है ।का ,आजाद द्वारा प्रदेश सरकार को गुंडों की सरकार करार देते हुए कहा गया कि रायबरेली जनपद का यह तांडव मुख्यमंत्री योगी व केशव प्रसाद मौर्य तथा दिनेश शर्मा की के ईशारे पर किया गया है। उन्होंने दोनों को मुख्यमंत्री के उस बयान की भी निंदा की है जिसमें उन्होंने रायबरेली जनपद के तांडव के लिए कांग्रेस की गुटबाजी का परिणाम करार दिया है ।उन्होंने कहा कि उनका यह बयान निंदनीय है। का, आजाद द्वारा उक्त घटना की मजिस्ट्रेट जांच की मांग की गई।
रिपोर्ट अमित मिश्रा