शिवगढ़ ,रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावा चौकी अंतर्गत शिवबक्स पुरवा मजरे गुमावा के पास शिवगढ़ गुमावा बॉर्डर रोड पर आमने – सामने मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई,जिसमे 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ लाया गया। जहां डाक्टरों ने घायल माया को मृत घोषित कर दिया वहीं चार की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक रामेश्वर पुत्र राम मनोहर उम्र 45 वर्ष निवासी गुमावा अपनी पत्नी विजय कुमारी के साथ मोटरसाइकिल से भगनपुरवा मजरे हलोर से निमंत्रण करके गुमावा बॉर्डर वाया शिवगढ़ मार्ग से घर वापस आ रहा था कि सामने से सुरेश कुमार पुत्र कल्लू 35 वर्ष निवासी सहावर,माया पत्नी हनुमान निवासी कोटवा रामनरेश पुत्र सीताराम निवासी कोटवा मोटरसाइकिल से ट्रिपलिंग करते हुए जा रहे थे।आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें पांचों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें गंभीर रूप से घायल माया 40 की मौत हो गई वहीं अन्य 4 लोगोंं को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया पुलिस मौके पर मौजूद है।
ब्यूरो रिपोर्ट मनीष अवस्थी(बीनू)