बछरावां रायबरेली: बछरावां थाना क्षेत्र की सीमा व निगोहा थाना क्षेत्र में स्थित टोल प्लाजा लालपुर दाखिना पर नकाबपोश बदमाशों ने जमकर कहर बरपाया । जिलापंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के बाद मतदान करने पहुंच रहे एक जिला पंचायत सदस्य का दिनदहाड़े अपहरण किया गया । घटना से टोल प्लाजा के आसपास के लोग सहम गए । पूरा क्षेत्र टोल प्लाजा पर हुई घटना की चर्चाओं से गर्म है । सभी के जुबान पर घटना का जिक्र है ।
सुबह लगभग 9:30 बजे पांच लग्जरी गाड़ियों से सवार लगभग दो दर्जन नकाबपोश बदमाश लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा लालपुर दखिना पहुंचे । वाहनों के रुकते ही सभी बदमाश हथियारों से लैस हो वाहनों से उतरे । टोल प्लाजा की वीआईपी लेन की तरफ बढ़ने लगे । कुछ ही समय में लखनऊ की ओर से आ रही तीन गाड़ियों को बदमाशों ने रोक लिया । गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी । वाहनों में सवार लोग उतर – उतर कर भागने लगे । कुछ देर में उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के बाद मतदान के लिए जिला मुख्यालय रायबरेली जा रहे जिला पंचायत सदस्य राकेश अवस्थी को उनके वाहन से खींच लिया । और घसीटते हुए अपनी गाड़ियों की तरफ बढ़ने लगे । बदमाशों ने जिला पंचायत सदस्य को अपनी गाड़ी में जबरन बैठा लिया । उसे लेकर रायबरेली की ओर निकल गए । घटना के कुछ ही देर बाद घटनास्थल पर बछरांवा व निगोहा का भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया । जिलाधकारी नेहा शर्मा व कप्तान सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुंचे । उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की ।
थाना अध्यक्ष रवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस बल को मौके पर भेजा गया है । वहीं टोल प्लाजा निगोहा थाना क्षेत्र में स्थित है । निगोहा पुलिस मामले की जांच करेगी ।