निगोहा स्थित बाबू सुंदर सिंह इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट द्वारा की गई पहल पढ़ेंगे पढ़ाएंगे शिक्षा अभियान आज नई बुलंदियों को छू रही है निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ग्रामवासी ना सिर्फ इस अभियान से लाभान्वित हो रहे हैं बल्कि खुशियां भी बटोर रहे हैं ग्राम वासियों का कहना है कि इतने कम समय में कॉलेज के प्रयास से हमारे बच्चों में एक अलग सा निखार आया है अब जब वे समाज में जाते हैं तो आम ग्रामीण बच्चों से अलग दिखाई देते है।
आपको बताते चलें कि अरुणिमा सिंह जो इस अभियान से पहले से जुड़ी है और समय-समय पर आकर इन बच्चों को पठन-पाठन में मदद करने के साथ-साथ उनके साथ खेलती भी रहती है जिस उम्र में बच्चे खुद के लिए कुछ करने का सोचते है 17 वर्ष की अरुणिमा ने पढ़ेंगे पढ़ाएंगे शिक्षा अभियान में नियमित रूप से अपनी सहभागिता निभाई है , हाल ही में अरुणिमा ने आईएससी इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 98.5% अंक प्राप्त किए हैं और अपनी खुशी में उन्होंने रानी खेड़ा के बच्चो के साथ उनको उपहार देकर मनाई।
रिपोर्ट अभय दीक्षित