मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज: पावर हाउस के ठीक पीछे यूकेलिप्टस की लकड़ियों में शार्ट सर्किट की चिंगारी से आग लग गई देखते देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया आस पास के निवासियों को अपने अपने घर खाली करके भागना पडा मौके पर पहुंची तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया मौके पर पहुंची पुलिस ने कालोनीवासियों कोघर से बाहर निकल कर रहने को कहा …….वहीं पावर हाउस के पीछे के निवासियों ने कहा कि यदि यही घटना रात में होती तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था ।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट