शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गूढ़ा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता का शव फंदे से लटकता मिलने की खबर से गांव में हड़कंप मच गया। मृतका के भाई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मैके पक्ष ने थाने में लिखित तहरीर देकर ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाया है। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रानीखेड़ा पोस्ट बहादुर नगर जनपद रायबरेली के रहने वाले मृतका के पिता अनिल कुमार तिवारी पुत्र छोटेलाल तिवारी ने शिवगढ़ थाने में तहरीर देकर ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर में लिखा है कि उनकी चौथे नंबर की पुत्री निधि तिवारी उर्फ लक्ष्मी का विवाह 23 फरवरी 2019 को गूढ़ा निवासी अरुण द्विवेदी पुत्र अशोक कुमार द्विवेदी के साथ हुआ था। जिन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज एवं नगदी दिया था। किंतु विवाह के बाद से ही पति अरुण कुमार द्विवेदी, ससुर अशोक कुमार द्विवेदी, सास एवं दो अविवाहित नंदे आए दिन किसी न किसी बात को लेकर मेरी बेटी से झगड़ा करते थे। साथ ही ससुर अशोक कुमार द्विवेदी द्वारा बेटी से कई बार मारपीट की गई। मृतका के पिता ने दी गई तहरीर में लिखा है कि बेटी की मौत की जानकारी उन्हें तब हुई जब ससुराल जनों द्वारा फोन पर सूचना दी कि तुम्हारी पुत्री ने फांसी लगा ली है। पीड़ित पिता का कहना है कि मुझे पूरा विश्वास है कि अरुण द्विवेदी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर मेरी बेटी की हत्या करके उसे फांसी पर लटका दिया। मायके पक्ष का कहना है कि जब वे मौके पर पहुंचे तो बेटी नीचे लिटायी मिली। जिस कमरे में फांसी लगाई की बात बताई जा रही है उसकी छत की ऊंचाई महज लगभग 7 फुट होगी। थाना की मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी का कहना है कि मृतका के पिता की तहरीर पर हत्यारोपी पति अरुण कुमार द्विवेदी, ससुर अशोक कुमार द्विवेदी, सास व दो अविवाहित नंदों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट मनीष अवस्थी(बीनू)