अमेठी: देश की सुरक्षा जिसके कंधे पर हो गर वहीं सो जाय तो आम जनता अपने आप में कैसे सुरक्षित रहेगी पुलिस को सुरक्षा के लिए जाना जाता है लेकिन जब रक्षा करने वाली पुलिस ही सो जाए तो आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे हो पाएगी यह एक बड़ा सवाल हालिया पुलिस व्यवस्था पर उठ खड़ा होता है।
हम बात करते हैं जनपद अमेठी के अंतर्गत थाना बाजार शुक्ल की जहां पर बृहस्पतिवार को देखने को मिला जब दबंग प्रधान व उसके गुर्गो ने दुकानदार को दिनदहाड़े पीटा और दुकानदार अपने बचाव के लिए आवाज़ लगाता रहा लेकिन निर्दई बनी थाना शुकुल बाजार की पुलिस चारपाई बिछाकर सोती रही आपको बता दें कि जनपद के थाना बाजार शुकुल एक नंबर 3 में तैनात एसआई हवलदार की ड्यूटी क्षेत्र में सत्थिन चौराहे पर लगाई गई थी जिससे आम जनता के मन में सुरक्षा की भावना को लेकर आत्मविश्वास जगा रहे, लेकिन यहां तो पुलिस की निष्क्रियता के चलते दबंगों के हौसले बुलंद हैं हम आपको बता दें कि सत्थिन चौराहे पर दिन दहाड़े दबंग प्रधान ने दुकानदार व उसकी पत्नी तथा उसके बेटों को उधारी न देने पर अचानक पीटने लगा लेकिन उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया, अपने कर्तव्यो को भूलकर बीट संख्या 3 में तैनात उपनिरीक्षक हवलदार चारपाई बिछा कर कुम्भकरणी नींद में सोते नजर आया।
रिपोर्ट सुरेन्द्र शुक्ल अमेठी लाइव