सुल्तानपुर ब्यूरो सुनील राठौर की रिपोर्ट
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, विनोद कुमार सिंह ने बुधवार को 187-इसौली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के 27 पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर मूलभूत सभी सुविधाओं का जायजा लिया व दो गांव में चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी तथा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान हेतु पुलिस द्वारा अब तक की गयी कार्यवाही की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
सामान्य प्रेक्षक श्री सिंह इसौली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत मतदेय स्थल बीहिनिदुरा, हिमनापुर, अबूगंज बाजार, बल्लीपुर, पीरोसरैया, देहली, इसौली, चंदौर, पीपरगांव, कनेहटी व हरौंदा आदि पोलिंग स्टेशनों पर पहुंचे और प्राथमिक विद्यालयों में पेयजल, शौंचालय, बिजली, छाया, रैम्प तथा भवनों की स्थिति आदि का जायजा लिया। सामान्य प्रेक्षक ने भ्रमण के दौरान पिरोसरैया तथा बीहिनिदुरा में चौपाल लगाकर जन सामान्य से निर्वाचन सम्बन्धी समस्याएं सुनीं और लोगों को भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराये जाने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाएं मतदान दिवस से पूर्व सम्बन्धित अधिकारियों से पूर्ण करायी जायेंगी, ताकि मतदान के दौरान पोलिंग पार्टियों व मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।सामान्य प्रेक्षक ने क्षेत्र भ्रमण करने के पश्चात 187- इसौली विधान सभा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था हेतु अब तक की गयी कार्यवाही की गहन समीक्षा तहसील बल्दीराय में की गयी। प्रभारी निरीक्षक बल्दीराय द्वारा बताया गया कि असामाजिक व आवांछित तत्वों आदि पर पैनी नजर रखी जा रही है तथा लोगों को पाबन्द भी किया गया है व लाइसेन्स भी निरस्त किये गये हैं। उन्होंने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये अभी से प्रयासरत है तथा जगह-जगह वैरियर लगाकर सघन चेकिंग की जा रही है। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी बल्दीराय प्रिया सिंह, सामान्य प्रेक्षक के लाइजन ऑफिसर व एआईजी स्टाम्प पीके सिंह व नायब तहसीलदार बल्दीराय आदि उपस्थित रहे।