अमेठी: पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंदर मुखबिर की सूचना पर जायस थाना इंचार्ज गजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन चौकी इंचार्ज शिव बक्स सिंह को शिवांत सोनकर उर्फ पवन कुमार पुत्र स्व०राम आसरे निवासी सैदना कस्बा जायस कासिमपुर रेलवे क्रासिंग के पास अवैध असलहा लेकर आ रहा था मुखबिर के निशानदेही पर शिवांत सोनकर उर्फ पवन कुमार को रोककर छान बीन किया तो उसके पास से एक अद्दत तमंचा व 315 बोर की 2 जिंदा कारतूस के साथ अपनी टीम के साथ धर दबोचा ।
गिरप्तार कर मुकदमा पंजीकृत मुल्जिम को जेल भेज दिया । गिरप्तारी टीम में शिवबक्स सिंह ,फूलचंद्र तिवारी,विकास यादव,विजय कुमार पाल थाना जायस अमेठी मौजूद रहे।
रिपोर्ट
सुरेन्द्र शुक्ला
अमेठी लाइव