मोहनलालगंज: भाजपा की रैली में एक बार फिर मोदी सरकार की हुंकार के साथ किसानो की आय एवम् तमाम योजनाओं की जानकारी दी ।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह देर शाम काशी श्वर इंटर कालेज के मैदान में सपा बसपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा कहा जिसके नेतृत्व के लिए अभी कोई तय नहीं फिर भी सरकार बनाने का दावा कर रहे है , भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बयान करते हुए कहा कि कांग्रेस के राहुल बाबा कह रहे है कि पांच वर्षों का मोदी हिसाब दे मै कहता हूं कि ५५ वर्षो का हिसाब दे जो मोदी ने देश में सर्जिकल स्ट्राइक हुई पाकिस्तान में आतंकवादियों को मार गिराए उसका विपक्षियों को हिसाब चाहिए ।
अबकी बार फिर मोदी सरकार बनेगी पिछली बार आस्सी में ७३ सीटें जीती थीं इस बार यू पी में अस्सी में अस्सी सीटें जीत रहे है मोहनलालगंज से कौशल किशोर को फिर एक बार जिता कर भेजोगे तो ज्यादा पावर मिलेगा मतलब सरकार में मंत्री बनेंगे सबसे गर्म जोसी के साथ हाथ उठवा कर कहा कि फिर एक बार मोदी सरकार के नारे लगाए ।इस सभा को मंत्री स्वाति सिंह ,कौशल किशोर सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट