एसी बस और बाइक की टक्कर बाइक चालक की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर
: बाइक की टंकी में हुआ ब्लास्ट , बस में लगी आग , बस जलकर हुई खाक
बछरावां रायबरेली। बछरावां राजा मार्ग से गुजरने वाले बायपास मार्ग पर राजा मऊ रजबहा के पास एसी बस वह बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावा पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।
बछरावां थाना क्षेत्र के बछरावां राजा मऊ मार्ग गुजरने वाले पूर्वा पश्चिम गांव बाईपास पर राजा मऊ रजबहा के पास अवध दीपू की एसी बस व एक बाइक में जोरदार टक्कर हो गई टक्कर के बाद बाइक एसी बस के नीचे पहुंच गई और उस की टंकी में ब्लास्ट हो गया बाइक की टंकी में ब्लास्ट होते हैं आग ने बस को अपनी जद में ले लिया देखते ही देखते बस दूदू पर जलने लगी कुछ ही पलों में लग्जरी बस जलकर खाक हो गई वहीं हादसे में आशीष कुमार पुत्र श्यामलाल 19 वर्ष निवासी मोहनलालगंज लखनऊ गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल बाइक चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को मौके पर भेजा गया फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई है आग पर काबू पा लिया गया है वहीं घायल को तत्काल अस्पताल भेजा गया।
ब्यूरो रिपोर्ट मनीष अवस्थी(बीनू)