रायबरेली । कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने आज रायबरेली में जनता का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने रायबरेली की जनता से अपील की ‘ऐसा छक्का मारो की मोदी हिन्दुस्तान से बाहर दिखे।’अपने व्यंगात्मक अंदाज़ के लिए चर्चित नवजोत सिद्धू ने मुहावरों और शेरो शायरी से नरेंद्र मोदी पर काफी तंज कसे। उन्होंने कहा कि बात करोड़ों की, दुकान पकौड़ों की और संगत भगोड़ों की। इनसे पूछो चौकीदार भईया जब नीरव मोदी भागा था, ललित मोदी भागा था तो ड्यूटी पर कौन चौकीदार था?”
उन्होंने आगे कहा कि मैंने फिल्म देखी थी मैने हीरो नंबर वन, कुली नंबर वन, बीवी नंबर वन अब मोदी जी की फिल्म आ रही है फेकू नंबर वन। उन्होंने कहा कि चाय फटने लगी है और जनता किसी और से पत्नी लगी है इसीलिए तो जीएसटी घटने लगी है। नोटबंदी पर उन्होंने कहा कि हमने गाल गुलाबी समझे थे आपने नोट गुलाबी कर दिया।
उन्होंने नरेंद्र मोदी पर मुद्दों से भागने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी भगोड़ो का साथ दे रहे है। अब गब्बर सिंह टैक्स यानी जीएसटी की बात नहीं होती है। बेरोज़गारी की बात नहीं होती है। 15 लाख रुपये की बात नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा कि पूरे पांच सालों में नरेंद्र मोदी ने झूठ बोला। मेक इन इंडिया में जो कुछ भी बनना था वो चीन में बना। चीन एक दिन में 35 हजार नौकरी देता है लेकिन मोदी ने पांच साल में महज आठ लाख नौकरी दी।
उन्होंने कहा कि मै कुरआन शरीफ , गीता और गुरुग्रंथ साहिब के आगे झुकता है। हम सब हिन्दुस्तानी है। ये भाजपा के लोग देश को बाँट रहे है। भारत का सर्वोच्च ग्रन्थ देश का संविधान है ,मै उस संविधान को बचाने आया हूँ।
अमेठी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट