निगोहा के संत फ्रांसिस में निजी विद्यालय के अध्यापक की बेटी ने हाईस्कूल में 86.33% प्रतिशत अंक लाकर परिवार ही नही कालेज और पूरे निगोहा इलाके का मान बढाया है।क्योकि निगोहा निजी और अर्धसरकारी कालेजो के छात्राओं को पीछे छोड़ते हुए इलाके में पहला स्थान प्राप्त किया है।
निगोहा स्टेशन रोड पर रहने वाले रविशंकर शुक्ला की बेटी अनन्या ने कस्बे के संत फ्रांसीस में हाईस्कूल की छात्रा थी और इस बार 2019 की हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। जिसका रिजल्ट शनिवार दोपहर जैसे ही आया तो पता तो पता लगा उसे 86.33% प्रतिशत अंक मिले इसके बाद पिता ने घर के अलावा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुह मीठा कराया है। इसके बाद स्कूल के आंकड़ों को देखकर पता चला कि उनकी बेटी ने स्कूल ही नही निगोहा इलाके में टॉप कर पूरे इलाके का मान बढ़ाया है।इसके बाद पिता और परिवार के लोगो को खुशी का ठिकाना न रहा।इसके बाद आसपास के लोग बेटी की इस तरक्की पर बधाई देने आने लगे।वही बेटी के पिता रविशंकर शुक्ला ने बेटी की इस तरक्की पर कहाकि जब से उनके घर बेटी ने कदम रखा था तब से उनके घर खुशहाली ही आई है। आज बेटी ने उनका और उनके परिवार का मान बढ़ाकर गौरान्वित किया है।इसके लिए बेटी और स्कूल के अध्यापको बधाई दी है।
रिपोर्ट अभय दीक्षित