अमेठी के शुकुल बाजार थाना अंतर्गत ग्राम सभा साथिन में इंडो गल्फ फर्टिलाइजर को गई हुई बिजली की लाइन इतने नीचे हो गई है जिससे आये दिन खतरा बना रहता है लाइन के तार एकदम नीचे तक लटके हुए है जिसके के लिये ग्रामीणों ने कई बार उच्च अधिकारियों से तार सही से खीचने की शिकायत भी किया परंतु किसी भी अधिकारी ने आज तक संज्ञान नही लिया इसी क्रम में आज दोनो तार एक मे टच होने से आग लग गई जिससे दर्जनों बीघा गेंहू जल गया मौके पर ग्रामीणों ने बहुत कोशिश किया पर आग पर किसी तरह काबू नही पाया ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि फायर बिग्रेड को फोन करने के बाउजूद भी मौके पर नही पहुँची गाड़ी न ही कोई राजस्व अधिकारी ही आये ।।
रिपोर्ट सुरेन्द्र शुक्ला अमेठी लाइव