अमेठी– शुकुल बाजार थाना अंतर्गत ग्राम पाली निवासी आरती पत्नी रामकैलाश को उन्ही के जेठ व परिजन ने मिलकर बुरी तरह पीटा।
दरअसल कुछ दिनों से घर के बटवारे को लेकर रामकैलाश के भाई के साथ झगड़ा लड़ाई चल रहा आज सुबह में जब रामकैलाश की पत्नी घर मे अकेली थी तभी विपक्षियों से कहा सुनी होने लगी तभी विपक्षी रामकिर्शन पुत्र गंगाराम हनुमान प्रसाद पुत्र गंगाराम रूपरानी पत्नी हनुमान प्रसाद पाली निवासी रामजस पुत्र ननकऊ निवासी नरौली तहसील हैदरगढ़ ने जमकर लात घुशे व लाठी डंडे से आरती की जमकर पिटाई कर दिया जिससे आरती को गंभीर चोटें आई हालत गंभीर देखकर सीएच्सी शुकुल बाजार ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । वही पुलिस ने दबंगो के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छान बीन कर रही है ।
रिपोर्ट
सुरेन्द्र शुक्ला
अमेठी लाइव