सुल्तानपुर ब्यूरो सुनील राठौर की रिपोर्ट
जिले में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के दिशा निर्देशन में अगामी लोकसभा चुनाव-2019 को शकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अवैध विष्फोटक पदार्थ की बरामदगी के विरुद्ध चलाये गये धड़ पकड़ अभियान में कूरेभार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मझवारा गांव में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित अवैध विष्फोटक पदार्थ बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया।
मामला जिले में लोक सभा चुनाव को लेकर सक्रिय हुयी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जिसके कारण मामले की जानकारी जब स्थानीय ग्रामीणों व अन्य लोगो को हुयी तो क्षेत्रवासियो में चर्चा का विषय बन गया। शुक्रवार को सुबह एसपी अनुराग वत्स के दिशा निर्देश पर कूरेभार थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय नेतृत्व में धनपतगंज पुलिस चौकी प्रभारी सुनील कुमार पांडेय व हमराहीयो की मदद से के मझवारा गांव में सुबह लगभग 08 बजे मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर अभियुक्त करम अली पुत्र राज बक्श व मुबारक अली पुत्र अहमद अली निवासीगण मझवारा थाना कूरेभार के घर (मकान) से ही लगभग 03 कुंटल निर्मित व अर्ध निर्मित अवैध विष्फोटक पदार्थ (बारूद) बरामद किया गया। जिसके कारण क्षेत्र वासियो में हड़कम्प मच गया और देखते ही देखते ग्रामिणो व स्थानीय लोगो की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। जिसपर कूरेभार पुलिस ने सख्ती से अभियुक्तों को विष्फोटक पदार्थ को कब्जे में लेकर अभियुक्तों को थाने लाकर मुकदमा अपराध संख्या 167/019 व धारा 5 विष्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उक्त दोनों अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा दिया गया है।