निगोहां के शेरपुर लवल गांव में एक तीन बच्चों के पिता ने अपनी प्रेमिका के प्यार में अंधे होकर अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी पर चापड़ से जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। पत्नी के बेहोश होकर गिर जाने के बाद उसे मरा समझ कर अपने डाले में लादकर प्रेमिका के साथ भागने लगा। यह देख बेटे ने पुलिस को सूचना कर दी। सूचना के बाद पुलिस ने सुदौली मोड़ के पास से घेराबन्दी कर डाले को पकड़ा और आरोपित पति व प्रेमिका को गिरफ्तार कर बेटे की दी गयी तहरीर पर जानलेवा हमला समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया ।वही जख्मी पत्नी को उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया गया है।
निगोहा में शेरपुर लवल गांव के रहने वाले सुरेश मौर्या लवल गांव में शिव महिमा नाम से वाटर का प्लांट लगाये हुए है। जहां पिछले कई वर्षों से लखनऊ की रहने वाली रीतू सिंह नाम की एक महिला के साथ प्लांट पर ही रहते थे। जबकि उसकी पत्नी सीता देवी लवल गांव में अलग स्तिथ अपने घर पर अपने दो बेटे शिवम व सुमित के साथ रहती है। एक बेटी चांदनी जिसका विवाह रायबरेली जिले में हुआ है।बेटे शिवम के मुताबिक उनके पिता सुरेश मौर्या के साथ रह रही महिला रीतू सिंह से उसके पिता के अवैध संबंध है। जिसको लेकर मां सीता देवी को पिता द्वारा आए दिन प्रताड़ित किया जाता था। उसके पिता ज्यादातर प्लांट पर ही रहते थे। शुक्रवार सुबह उसकी मां पिता के पास वाटर प्लांट गई हुई थी जहां पर पिता से बेटी को ससुराल से लाने की बात कही इस पर पिता ने साफ इंकार कर दिया जिसके बाद मां और महिला रीतू सिंह से कहासुनी होने लगी यह बाद पिता को नागवार गुजरी और अपनी प्रेमिका रीतू सिंह के साथ एक ढाई फिट लंबे फरसे से मां पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद मां खून से लतपथ बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी।पत्नी के बेहोश होकर गिर जाने के बाद उसे मरा समझ कर पति सुरेश अपनी प्रेमिका के साथ पत्नी को डाले में लादकर भागने लगा। इसी दौरान बेटे की नजर पड़ी और बेटे ने पुलिस को सूचना कर दी। सूचना के बाद आनन फानन पुलिस ने सुदौली मोड़ के पास से घेराबन्दी कर डाले को पकड़ा और आरोपित पति व प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया।एसओ जगदीश पाण्डेय ने बताया कि बेटे शिवम की दी गयी तहरीर पर जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओ मेंं आरोपित पति व उसकी प्रेमिका को जेल भेज दिया गया। घटना में इस्तेमाल लोहे के चापड़ को बरामद किया गया। घायल पत्नी को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
रिपोर्ट अभय दीक्षित