सुल्तानपुर से सुनील राठौैर की रिपोर्ट
सुल्तानपुर– जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान के सात चरणों में मतदान के दिन सवेतन अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में अवस्थित 37-अमेठी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट 184- जगदीशपुर (आंशिक) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र, जिसका पंचम चरण में मतदान 06 मई तथा 38-सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र समाविष्ट 187- इसौली, 188- सुलतानुपर, 189-सदर (जयसिंहपुर), 190- लम्भुआ एवं 191-कादीपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र, जिसका मतदान षष्टम चरण में 12 मई को सम्पन्न होना है। उन्होंने बताया कि 06 मई (सोमवार) व 12 मई (रविवार) को मतदान हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित करते हुए सम्बन्धित क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले समस्त कर्मचारियों को सवेतन अवकाश दिया गया है।