मोहनलाल गंज कोतवाली क्षेत्र के कोराना के पास बांक नाले मे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई टैक्सी जंगल में खड़ी मिली ।
बृहस्पतिवार सुबह जब ग्रामीण गेहूं कटाई करने के लिए अपने खेतों की ओर जा रहे थे तभी अचानक शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया
देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया ग्रामीणों ने मामले की सूचना मोहनलाल गंज पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की ग्रामीणों ने पहचानने से इंकार कर दिया जिसके बाद पुलिस ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया करीब 2 घंटे के बाद उसकी पहचान पीजीआई थाना क्षेत्र के डलौना गांव निवासी आसाराम 45 वर्षीय पुत्र श्री कृष्ण के रूप में हुई मृतक की
पत्नी रामदुलारी रावत उर्फ निरुपमा ने गांव के अंजनी साहू व मोहित साहू पुत्र हरिओम साहू दो अन्य के विरूद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है आरोप है कि विपक्षियों ने कई बार आसाराम की हत्या करने की कोशिश की पिछले दो वर्षों से कई बार घर की चाहारदीवारी फांद कर घर में दाखिल होते थे जिसका विरोध पति आसाराम करते थे डर के कारण यह बात किसी से नहीं बताई जा सकी आसाराम रावत टैक्सी चालक था जो बुधवार को बुकिंग में तख्त लेकर निकला था पत्नी निरुपमा को पति आसाराम ने फोन कर जानकारी दी कि वह बुकिंग लेकर जा रहे हैं शाम तक वापस आ जाएंगे लेकिन धीरे-धीरे दिन ढलने लगा तो निरुपमा ने आसाराम को फोन मिलाया तो फोन बंद बता रहा था काफी रात बीत जाने के बाद भी जब आसाराम का फोन नहीं मिला तो परिजन परेशान होकर खोजने निकल पड़े लेकिन कहीं पता नहीं चल सका बृहस्पतिवार की सुबह आसाराम का शव कोराना गांव स्थित बाकं नाला के पास पडा मिला और टैक्सी जबरौली गांव के जंगल में मिली घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने छानबीन कर थाना प्रभारी जीडी शुक्ला को नामजद आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए ।मृतक मूलतः अमेठी थाना गोसाईगंज के निकट कमाला पुर का रहने वाला था जो करीब २८वर्षो से अधिक समय से दलौना में रहकर जीविकोपार्जन करता था जिसकी हत्यारों ने हत्या कर लाश नाले में फेक कर फरार हो गए ।मृतक के परिवार में पत्नी निरुपमा बच्चे सौरभ १५,प्रिया११ साक्षी ९ व सक्षम ७ हैं ।सभी बच्चों का रोरोकर बुरा हाल है ।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट