रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गूढ़ा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब दिन दहाड़े आए नीली अपाचे सवार दो अज्ञात टप्पेबाजों ने करीब एक लाख के सोने के आभूषण पार कर दिए। घटना करीब साढ़े 11 बजे दिन की है गूढ़ा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीराम के घर के दरवाजे बंद थे तभी बाहर आए अपाचे सवार दो युवकों ने दरवाजा खट खटाकर आवाज दी। तो बाहर निकली 65 वर्षीय शिक्षक की पत्नी श्रीकला व बेटी शोभिता ने परिचय पूछा तो कहने लगे हम लोग विम जेल का प्रचार कर रहे हैं कोई जेवर सफा करानी हो तो दे दो सफा कर दे। जिसके बाद जब श्री कला ने कहा कि कोई जेवर नहीं है तो कहने लगे आप लोग जो पायल पहने हैं इनको उतार दीजिए अभी सफा कर देता हूं हम लोग बिल्कुल का प्रचार कर रहे हैं। पायलो को सफा करने के बाद बारी बारी से सोने के 2 जोड़ी बाला, एक बड़ी कील दो बड़े मंगलसूत्र सफा करने के लिए दे दीजिए पानी गर्म करने के बहाने टप्पे बाज घर के अंदर किचन तक पहुंच गए कटोरी में हल्दी डालकर गैस पर रख दिया और कहने लगे पानी गर्म हो रहा है हम बाहर चल रहे हैं पानी गर्म हो जा तो बाहर आ जाइएगा। बाहर आकर शोभिता ने देखा तो टप्पे बाज गायब थे। जिसकी खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची डायल यूपी एवं मय फोर्स के पहुंचे शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी ने पूछताछ कर जगह जगह नाकेबंदी करके टप्पे बाजों की तलाश शुरू कर दी है।
ब्यूरो रिपोर्ट मनीष अवस्थी(बीनू)