रिपोर्ट वाजिद हुसैन
सुलतानपुर-लम्भुआ।बिजली की शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई, जिससे दर्जनों किसानों की पच्चीस बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना के बाद राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर नुकसान की रिपोर्ट तैयार की। आग की इस घटना से दाने-दाने को किसान मोहताज हो गए।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के लोटिया गांव में बुधवार को दिन में बिजली की शॉर्ट सर्किट से गेहूं के फसल में आग लग गई। आग धीरे धीरे कई खेतों को अपनी चपेट में लेते गई और विकराल रूप धारण करते हुए दर्जनों किसानों की लगभग पच्चीस बीघा गेहूं की फसल चौपट कर दी। आसपास के ग्रामीणों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग की इस घटना में निरंकार, पारसनाथ, अनिल कुमार, चंद्रभान सिंह, जयंती सिंह, काशी प्रसाद, ओम प्रकाश, विनोद कुमार, राजेश प्रकाश, राज नारायण, सभाजीत, हरिनारायण, आद्या प्रसाद आदि किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना के बाद राजस्व कर्मियों ने आग की घटना में हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार की। पीड़ित किसानों ने बताया कि इस घटना से हम लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए। साल भर इसी अनार से हमारे परिवार का भरण पोषण होता है।