अमेठी।कोतवाली क्षेत्र मुसाफिरखाना के अन्तर्गत कोछित गाँव के गोमती नदी म नहाते समय डूबने से भरत सिंह 18 वर्ष निवासी रामसिंह का पुरवा थाना मोहनगंज अमेठी की सोमवार को हुई थी मौत ।
वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिसबल भी मौके पर तैनात है कोछित गाँव के मछवारो से ढुँढवाने पर नहीं मिला शव उसके शीघ्र पश्चात परिजनों ने बाहर से गोताखोरो को बुलवाया गोताखोरो ने काफी मशक़्क़त के बाद लाश को ढूंढ निकाला मौके पर पहुँची पुलिसबल ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
रिपोर्ट सफीर अहमद शुकुल बाजार (अमेठी)