महराजगंज रायबरेली।क्षेत्र के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक व विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य सुलेखा पांडे ने किया।आपको बता दें कि, रायबरेली जनपद के कस्बा महराजगंज स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता के संबंध में स्वीप कार्यक्रम के तहत विद्यालय की छात्राओं व शिक्षिकाओं द्वारा एक विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने का काम किया गया तथा लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।
विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा लगभग आधा दर्जन गांवों की सकरी गलियों से होते हुए मतदाता जागरूकता संबंधी नारों को बुलंद किया गया, तथा नुक्कड़ नाटक व गीत के माध्यम से रायबरेली में 6 मई को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।इस मौके पर शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष रामसरन शुक्ला, प्रधानाचार्य सुलेखा पांडे, अनीता यादव शिक्षिका, अनीता सिंह, विजय रानी यादव, सुधा कनवजिया, नाजिस बनो, रामानुज सिंह, प्रदीप कुमार अवस्थी तथा विद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रही।

शिवम अवस्थी की रिपोर्ट