अमेठी:कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी आज अमेठी पहुंचे। जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और चौकीदार चोर है के नारे भी लगवाये।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभीष्ट विक्रम सिंह ने प्रस्ताव रखा था कि राहुल गांधी एक जनसभा भादर ब्लॉक में करें।
राहुल गांधी ने आज अमेठी-भादर ब्लॉक के ग्रामीण मिनी स्टेडियम घोरहा में एक दिवसीय दौरे पर आए अमेठी सांसद राहुल गाँधी की जनसभा हुई।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी में मानवाधिकार विभाग के प्रदेश सचिव अभीष्ट विक्रम सिंह ने भादर ब्लॉक में जनसभा कार्यक्रम का प्रस्ताव 19 अप्रैल को प्रियंका गाँधी के समक्ष किया था जिस पर प्रियंका गाँधी ने आश्वस्त किया था कि आपके क्षेत्र से ही चुनाव प्रचार की शुरुआत की जाएगी।
जिसके उपरान्त यह जनसभा कार्यक्रम रखा गया।