निगोहा।दहेज में बाइक न देने पर लड़के वाले बरीक्षा की रस्म होने के बाद तय कार्यक्रम के मुताबिक सोमवार को लड़की वालों के घर गोद भराई की रस्म करने के लिए नही पहुचे तो लड़की के पिता ने फोन पर लड़के वालों से बड़ी मिन्नतें की राजी न होने पर लड़की के पिता निगोहा पुलिस पूरे मामले की शिकायत की है।
निगोहा के रामदासपुर गांव के रहने वाले गुरुप्रसाद ने अपनी बेटी नीलम की शादी परमेश्वर खेडा दयालपुर निगोहा के पुत्तीलाल के बेटे सुनील के साथ तय कर 8 अप्रैल को बरीक्षा की रस्म कर नगदी व फल कपड़े दिए थे। इसके बाद गोद भराई के लिए लड़के वालों ने 22 अप्रैल सोमवार दोपहर का समय तय किया ।जिस पर गुरु प्रसाद ने अपने करीबी रिश्तेदार व दोस्तो को बुलाकर घर पर स्वागत सत्कार के लिए लजीज व्यजनों का इंतजाम कर रखा था। दोपहर बाद इंतजार करते-करते शाम हो गई तो और लड़के वाले नही आये तो लड़की के पिता ने लड़के वालों को फोन कर हाल लिया और न आने के बारे में पूछा तो फोन पर ही लड़के के पिता ने दहेज में बाइक देने की बात कही और राजी होने पर ही शादी करने की बात कही यह सुनकर लड़की के पिता बेसुध हो गए और मिन्नतों के बाद भी जब लड़के वाले नही माने तो पीड़ित पिता ने निगोहा थाने पर पूरे मामले की तहरीर दी है।जिस पर एसओ जगदीश पांडेय ने बताया कि लड़के और लड़की वालों को आमने सामने बैठाकर पहले काउंसलिंग की जायेगी और इसके बाद भी न माने तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट अभय दीक्षित