रिपोर्ट वाजिद हुसैन
आदर्श आचार संहिता को मद्देनजर उड़नदस्ता व पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन की उड़न दस्ता टीम द्वारा तलाशी लेने पर ₹9,20,000 रुपए बरामद हुआ।
मामला सुल्तानपुर जिले के चांदा थानान्तर्गत पट्टी प्रतापगढ़ रोड पर गुलालपुर गांव के पास का है । जहां पर शुक्रवार की शाम मजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार सिंह व SI सुभाष चंद्र दूबे के निर्देशन में वाहन चेकिंग की जा रही थी। जिसमे शाम करीब 7.30 बजे चेकिंग के दौरान प्रतापगढ़ से सुल्तानपुर आ रही क्रेटा कार में तलाशी के दौरान 9 लाख 20 हजार रुपये बरामद हुए। वाहन में बैठे सुनील महराज पुत्र कुमार महराज निवासी कृष्णानगर इन्डियन स्कूल के पास दोस्तपुर रोड अम्बेडकरनगर पूछताछ करने पर प्राप्त धनराशि का ब्यौरा देने में असमर्थ हो गया। सम्पूर्ण धनराशि को वैधानिक तरीके से जब्त कर सरकारी कोष में जमा करा दिया गया।