रायबरेली। 19 अप्रैल मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल रायबरेली में ओम शिव शक्ति मानव सेवा मंडल द्वारा स्वीप की ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर श्रेया के नेतृत्व में अस्पताल के सभी वार्डों एमरजैंसी वार्ड जनरल वार्ड महिला वार्ड पुरुष वार्ड वृद्ध वार्ड हड्डी वार्ड बर्न वार्ड में फल वितरण के साथ-साथ रोगियों और तीमारदारों को 6 मई को रायबरेली में होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने अपने मत का प्रयोग करने की भीं अपील की गई।

अस्पताल में भर्ती रोगियों के स्वस्थ होने की कामना भी की डॉ0 श्रेया नए वार्डों में भर्ती एक एक मरीज और उनके तीमारदारों से आग्रह किया कि यहां से जाने के पश्चात अपने अपने क्षेत्र के लोगों को रिश्तेदारों को 6 मई को होने वाले मतदान में अपने अपने पोलिंग स्टेशन पर जाकर वोट अवश्य डालें इस मौके पर मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अवस्थी महेंद्र अग्रवाल राजेश अग्रवाल सोनू गुप्ता गंगेश चौरसिया मानसिंह जगदीश चेनानी अखिल भारती उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री अतुल गुप्ता एवं महिला व्यापार मंडल कि प्रदेश सचिव स्नेह लता त्रिवेदी जिला अध्यक्ष प्रियंका अवस्थी उषा सिंह वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बीरबल. बेसिक शिक्षा अधिकारी पी एन सिंह ने भी इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अपना सहयोग देते हुए मरीजों और तीमारदारों से 6 मई को वोट डालने की अपील की।
ब्यूरो रिपोर्ट मनीष अवस्थी(बीनू)