अमेठी: चुनाव मे अधिकारियों पर भी चुनावी भूत चढ़ता नजर आ रहा है। सीएमओ ने मीडिया से संवाद के लिए वाट्स एप पर बने ग्रुप पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और तत्कालीन डीएम शकुंतला गौतम के साथ की एक फोटो वायरल की है। जिसके बाद राजनैतिक गलियारे मे बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।
आदर्श आचार संहिता लगी है कही न कही स्वास्थ्य महकमे के द्वारा आचार संहिता का जो उल्लंघन होता है चुनाव के प्रभावित करने वाले जो कृत्य होते हैं निरंतर करते चले आ रहे हैं। इसके पहले भी हमने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत किया था, आयुषमान योजना के अंतर्गत उन्होंने कार्ड का वितरण आचार संहिता लागू होने के बाद कराया। और इस तरह से अगर उन्होंने फोटो वायरल किया है किसी प्रतिनिधि के साथ या किसी दल के प्रत्याशी के साथ ये उचित नहीं है। इस पर तत्काल कार्यवाही के लिए शिकायत करेंगे।
लोगों ने बताया है कि किसी राजनैतिक व्यक्ति के साथ फोटो लगी हुई है। ये कार्य उन्हें नहीं करना चाहिए। आचार संहिता लगी हुई है और आचार संहिता मे किसी नेता के साथ अगर पुरानी फोटो या नई फोटो भी है उसे शेयर करना उचित नहीं है। संज्ञान मे आया है मैं देखता हूं कार्यवाही करता हूं।