सुल्तानपुर।कोतवाली देहात पुलिस ने थाने के हनुमानगंज मे हिस्ट्रीशीटर अपराधी के घर छापा मारकर अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकडी है। जहां पर तमंचा बनाने के सामान के साथ ही अवैध तमंचे अर्धनिर्मित तमंचे कारतूस व अन्य सामान बरामद करने मे सफलता पायी है।
मामला कोतवाली देहात पुलिस ने हनुमानगंज मे एक हिस्ट्रीशीटर अपराधे के घर मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर घर पर चल रही अवैध तमंचा बनाने कि फैक्ट्री की पोल खोली है। कोतवाली देहात पुलिस टीम की दबिश मे घर के अंदर से दो तमंचा 12 बोर, 7 अर्धनिर्मित तमंचे 12 बोर, 6 अद्धी नाल 12 बोर, बाडी कट लोहे की 4 चकरी व छेनी-हथौड़ी तथा तमंचा बनाने के उपकरण के साथ अभियुक्त व थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी रविन्द्र कुमार चौहान उर्फ डाक्टर पुत्र बलवन्त चौहान निवासी रामपुर हनुमानगंज थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर चालान कर जेल भेजा गया। उक्त आरोपी के विरुद्वध स्थानीय व अन्य थानो मे लूट हत्या के प्रयास जानलेवा हमले चोरी सहित विभिन्न मामलो मे मुकदमे दर्ज है। जिसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 3/5/25 के तहत कार्यवाही की गयी है। इस दौरान देहात कोतवाली प्रभारी मनबोध तिवारी ने बताया कि थाने के हनुमानगंज मे हिस्ट्रीशीटर अपराधी के यहा छापे मे अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। जिसे सामानों सहित जेल भेजने की कारवायी की गयी है।
सुलतानपुर से सुनील राठौर की रिपोर्ट