अमेठी के शुकुल बाजार थाना अन्तर्गत महोना गाँव मे अज्ञात कारणों से लगी आग से महोना पूरब से लेकर महोना पश्चिम तक गेहू की फसल सैकड़ो बीघा गेहूं जलकर राख हो गई ।ग्रामीणों व थाना प्रभारी की टीम के साथ किसी तरह आग पर काबू पाया गया घंटो बाद पहुँची फायर स्टेशन की गाड़ी तब तक आग पर ग्रामीणों ने काबू पा लिया था । ये कोई नई बात नही है कि समय से कही घटना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुचती हो और यदि पहुँच भी गई तो रोना ये होता है कि हमारे पास पानी की व्यवस्था नही है सरकारी टैंकर नही है यह है अमेठी जिले के आखिरी छोर पर बसे वी0आई0पी0 क्षेत्र के शुकुल बाजार की हालत फायर स्टेशन की बिल्डिंग तो नई हो गई पर आग बुझाने के लिये एक टैंकर नही दे पा रहा प्रशासन देर से पहुँचे फायर स्टेशन के कर्मियों के साथ ग्रामीणों ने काफी आक्रोशित हुये परंतु मौके पर पहुँचे थाना इंचार्ज ने हालात को संभाल लिया ।।
रिपोर्ट-सुरेन्द्र शुक्ला,अमेठी लाइव