मोहनलालगंज:कोतवाली क्षेत्र में बिजली से तैयार फसल बर्बाद हो रहीं ,सरकार की लापरवाही का खामियाजा किसानो को भुगतना पड़ रहा है।तहसील क्षेत्र अंतर्गत पहले कोडरा रायपुर में दर्जनों किसानो की दोपहर में फसल जल गई शाम होते होते हुलास खेड़ा में भी बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने किसानो की तैयार फसल जलने लगी सूचना पर पहुंचे हलका प्रभारी संजय भारती बिना परवाह किए खेतो की आग बुझाने लगे यह देख किसानो ने भी आग बुझाना शुरू कर दिया लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले काफी हिस्से पर संजय भारती और किसानो ने आग पर काबू किया।
नहीं तो किसानो की तैयार हो गई फसल ज्यादा जल जाती मौके पर राजस्व टीम निरीक्षण के लिए हो गई थी जिसमे विनोद कुमार मिश्रा पुरसेनी नजर मोहम्मद कल्लू अजय साहू आदि की फसल जल गई ।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट