सुल्तानपुर।खेत के मेड़ के विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गयी। जिसमें एक ही पक्ष के तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। मारपीट की सूचना पर पहुंची स्थानी थाने की पुलिस ने एम्बुलेंस के जरीये सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां घायलों की हालत को गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया है।
मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के देवरी तारन पट्टी गाँव मे गुरूवार की बीती देर रात करीब 8 बजे भगवती प्रसाद मिश्र सुत राम अवध और संतोष मिश्रा सुत जगदम्बा प्रसाद मिश्र के बीच खेत के मेड़ के पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होते होते गाली गलौज होने लगी और देखते देखते लाठी डण्डे निकल पड़ी और मारपीट शुरू हो गई। जिसमें एक ही पक्ष के तीन लोग भगवती प्रसाद सुत राम अवध 65 वर्ष, धनञ्जय पुत्र भगवती 42 वर्ष व सरस्वती पत्नी भगवती60 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए तो परिजनों ने गुहार लगायी तब गांव के लोग दौड़े तो उनकी जान बची। घटना की सूचना डायल 100 पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी गई। सूचना पर पहुँची डायल 100 की पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से घायलों को उपचार के लिये सी एच सी जयसिंहपुर भेज दिया और घटना की जानकारी जयसिंहपुर कोतवाली को दी। सीएचसी जयसिंहपुर के चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। इस दौरान हल्का इंचार्ज एस आई प्रवीण मिश्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेड का पुराना विवाद था। दोनों पक्षो में इसी को लेकर मारपीट हुई है। दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है रात में ही पुलिस ने घटना का जायजा लिया था। अभी जांच चल रही है। जांच के बाद ही रिपोर्ट दर्ज कर बैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
सुल्तानपुर से सुनील राठौर की रिपोर्ट