सुल्तानपुर ब्यूरो सुनील राठौर की रिपोर्ट
सुल्तानपुर।38 लोकसभा चुनाव के प्रचार को लेकर कूरेभार ब्लाक के जनता इण्टर कालेज के समीप बाग़ में सपा बसपा गठबन्धन प्रत्यासी पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह उर्फ़ सोनू सिंह के लिये एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमे लोक सभा प्रत्यासी चन्द्रभद्र सिंह को भारी मतो से विजयी बनाने के लिये पार्टी कार्यकर्ताओ ने जीजान लगा दिया है। हजारो लोगो की भीड़ ने हिस्सा लेकर इस जनसभा को सफल बनाकर विपक्ष के खेमो में चर्चा का महौल उतपन्न कर दिया है।
गुरूवार को आयोजित विशाल जनसभा में कूरेभार ग्राम प्रधान मो असलम खाँ ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि बाहर के प्रत्यासी कभी किसी काम के नही रहे है। आप सभी को एकजुट होकर अपने स्थानीय जुझारू व कर्मठी प्रत्यासी चन्द्र भद्र सिंह उर्फ़ सोनू सिंह को अपना कीमती मत देकर भारी मतो से विजयी बनाने की अपील की है। वही सपा के पूर्व विद्यायक अरूण वर्मा ने कहा कि चुनाव जितने के बाद कोई वापस नही आया। बाहरी प्रत्यासियो को बाहर का रास्ता दिखाने की बात कही। इसके साथ ही सपा बसपा के गठबन्धन वाले प्रत्यासी सोनू सिंह को विजयी बनाने की बात कहते हुये बाहरी प्रत्यासियो को हराने की अपील की। इस दौरान पूर्व विद्यायक श्री वर्मा ने अपने कार्यकाल में किये गये विकास की योजनाओ को गिनाते हुये अन्य प्रत्याशी गणो पर निसाना साधते हुये कहा कि अन्य दलो के प्रत्याशी बाहर से पैसो पर भीड़ इक्कट्ठा कर जनता को गुमराह कर रहे है। जिससे होसियार रहने की सलाह देकर अपने सगे सम्बन्धियो के माध्यम से चन्द्रभद्र सिंह को भारी मतो से जीतने की बात कही। इसी क्रम में पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह उर्फ़ सोनू सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि मै कभी किसी को नही भुला हूँ, और चुनाव आपका है आप हमारे घर परिवार की तरह है। यहाँ के ग्राम प्रधान व सम्पूण क्षेत्रीय जनता मुझे भली भाँति जानती व पहचानती है। आप लोगो ने जिस तरह से हमारे पिता की मदद कर उन्हें विजयी बनाया था। उसी प्रकार इस चुनाव को भी आपको ही जीतना है। मै आप बड़े बुजुर्गो से तरह हमेसा मदद लेकर आप सभी के बीच रहता हूँ और आप ही मेरा मार्ग दर्शन किया करते है। हम दोनों भाई मिलकर अपने क्षेत्र में जनता के हर सुख दुःख में सम्लित रहता हूँ। यह इस क्षेत्र की पहली बैठक है। मुझे पता है कि आप सभी लोग खुद ही हमारा प्रचार प्रसार कर रहे है। बाहरी प्रत्यासी लोग अपना काम निकालने के बाद खुद ही लापता हो जाते हैं। मुझसे कोई नराजगी किसी को नही हो सकती है यदि मुझसे कोई भी गलती हुयी है तो उसे मै सुधारने का काम किया है। मैने इसौली का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। मेरी पहचान भी इसौली से हुयी है। आप सभी ने अपना आशीर्वाद देकर मुझे 2002 चुनाव में विजयी बनाया था, ठीक उसी प्रकार पुनः जीतने का काम कर मुझे सेवा का अवसर प्रदान करें। यहाँ क्षेत्र की जनता की समस्या को सुनने वाला कोई नही है। मुझसे जितना बन पड़ता है मै हमेसा सबकी मदद करता हूँ और करता रहूँगा। इस मौके पर घन श्याम वर्मा, मनीष सिंह, मो सहिद, मो परवेज, नन्हे यादव, माबूद फौजी, भइया राम यादव, धीरेंद्र सिंह, नन्द कुमार वर्मा, रमेश वर्मा, युवा नेता नवनीत सिंह उर्फ़ सोनू सिंह, सुरेश कुमार वर्मा, मिर्जा फरहान वेग, प्रधान मो असलम खाँ, अमर बहादुर यादव, राम मूर्ति वर्मा, चन्द्र शेखर सिंह, अयोध्या यादव, राम तीरथ यादव, देवी प्रसाद यादव, बाबू लाल गौतम, अतिकुल रहमान, तनवीर अहमद, बेचू भाई, गोमती, जैनुल भाई, राजन सिंह, मो सफ़दर, सुरेन्द्र यादव, कुलदीप, देवी दीन वर्मा, त्रिवेणी वर्मा, सन्तोष, महामाया शर्मा, राजेन्द्र सिंह, लल्लन यादव, राजेन्द्र वर्मा, राम शब्द वर्मा, राजीव मिश्र, राजेन्द्र पाण्डेय, प्रेम नाथ वर्मा, मो कमाल वेग, विनोद लोहिया, अहमद खान, अजय वर्मा, मनोज कुमार, हरी विलास सिंह, मो आलम, दिनेश अग्रहरि, राकेश वर्मा, प्रदीप शर्मा, नन्द कुमार वर्मा, आदित्य, निरंजन सिंह, अनिल वर्मा, खुर्शीद अहमद, मिर्जा अल्ताफ वेग, सन्दीप सिंह, रामजी कसौधन, राजा सिंह, रविंद्र उपाध्याय, मिंकू सिंह, अलोक तिवारी, विजेन्द्र सिंह, सजंय सिंह, छोटेलाल कसौधन, राजेश सिंह, अनिल अग्रहरि, अलोक सिंह, अशोक कसौधन, अनिल सिंह, पिंकू सिंह, कुलदीप गौतम, रूद्र प्रताप सिंह, नौसाद, मो मुनव्वर, मो कल्लन सहित हजारो की संख्या में भारी भीड़ मौजूद रही