मोहनलालगंज क्षेत्र एवम् सरोजनी नगर थाना क्षेत्र गहरू गांव मैं विद्युत तार ढीले होने की वजह से हवा के चलते आपस में टकराव होने से निकली चिंगारी से किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान शिवराम रावत के खेत के ऊपर से बिजली के तार निकले है तारो में आपस में टकराव होने के कारण चिंगारियां निकलने लगी जिससे खेतों में खड़ी तैयार फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे किसान ने दमकल विभाग फायर बिग्रेड को फोन करके सूचना दी लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी में पानी न होने के कारण बड़ी मशक्कत करनी पड़ी तब तक काफी हद तक फसल जल गई । इसी प्रकार कोड़ारा रायपुर में खड़ी तैयार फसल आंखो किसानो की आंखो के सामने जल के राख हो गई तहसीलदार उमेश सिंह ने बताया कि राजस्व टीम मौके पर गई है लेखपाल के आने पर पता चले गा की किस किस के कितने खेतो में फसल जली है ।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट