सुल्तानपुर चांदा- नगर पंचायत कोइरीपुर में श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य पर श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी शोभायात्रा श्रीवृन्दावनेश्वर हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर चौक होते हुए माँ जालपा मंदिर से कस्बा भ्रमण करते हुए रामजानकी मंदिर हनुमाननगर होकर संकट मोचन हनुमानमंदिर विवेकनगर होते हुए पुनः वही हनुमान मंदिर पर समाप्त हो गई ।शोभायात्रा डीजे बाजे के साथ हाथी व घोड़े में शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे ।श्रीराम की भव्य झांकी रथ पर सवार होकर चल रही थी जगह जगह लोग दीप फूल मालाओ से स्वागत कर आशीर्वाद ले रहे थे ।कस्बे में लोगो द्वारा कई स्थानों पर जलपान की व्यवस्था भी की गई ।
भव्य शोभा यात्रा मंदिर के महन्थ श्री राम टहल जी महराज के संयोजन में चेयरमैन सुधीर साहू के नेतृत्व में सफल आयोजन हुआ ।आयोजन को सफल बनाने में विनोद मिश्र भाजपा नेता राजमणि सिंह रामशिरोमणि मौर्या अखिलेश अग्रहरि बलिकरन यादव पन्नालाल अग्रहरि विवेक पाण्डेय राहुल अग्रहरि सोनू बरनवाल आदि हजारो की संख्या में लोग मौजूद रहे ।वही पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय रहा ।चांदा कोतवाल देवेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी कोइरीपुर ऋषिदेव राय अपने हमराहियों के साथ सकुशल आयोजन को संपन्न कराया ।
युवाओ द्वारा चौक में शोभा यात्रा के भव्य स्वागत अलग अंदाज में किया गया।चौक में शोभा यात्रा की भव्यता बढाने के लिए व्यापार मण्डल अध्यक्ष घनश्याम अग्रहरि शुभम जायसवाल अनुभव बरनवाल आदर्श साहू व राहुल अग्रहरि के संयोजन में श्रीराम की भव्य आरती उतारी गयी।जिसमे गोमती मित्र मण्डल अध्यक्ष मदन सिंह अखिलेश जायसवाल प्रिंस सिंह विनोद मिश्र भाजपा नेता सहित बड़े नेता ने भी भव्य स्वागत किया ।वही चौक में ही भव्य झांकी सहित संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया ।